Date : 01-02-2022
रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय मारू ने आज संसद में पेश किये गए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट संतुलित है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों को काफी राहत दी गई है। किसान एक सीमित स्तर पर एम एस पी पर अपना अनाज बेच सकेंगे। श्री मारू ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके लिए सरकार ने बच्चों के लिए दो सौ चैनल खोलने का निर्णय लिया है और इस निर्णय से अभूतपूर्व बदलाव आएगा।
श्री मारू ने केंद्रीय बजट में सरकार के 3 साल में 400 बंदे मातरम ट्रेन चलाने के निर्णय का स्वागत किया है।
उन्होंने रक्षा बजट बढ़ोतरी पर भी खुशी जाहिर की है क्योंकि देश की सुरक्षा के लिए यह आवशयक है ।